उत्तर प्रदेशराज्य

कोरोना से संक्रमित 2,274 नए रोगी मिले

स्वतंत्रदेश ,लखनऊ :उत्तर प्रदेश में चौबीस घंटों के दौरान कोरोना वायरस से संक्रमित 2,274 नए रोगी मिले। वहीं 2,032 रोगी स्वस्थ हुए। अब तक प्रदेश में कुल 5.31 लाख लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। इसमें से 4.99 लाख रोगी स्वस्थ हुए हैं। राज्य में अब रिकवरी रेट 94.06 फीसद है। उधर, 34 और मरीजों की मौत के साथ अब तक कुल 7,615 रोगियों की जान यह खतरनाक वायरस ले चुका है। अब प्रदेश में 23,928 एक्टिव केस हैं।

उत्तर प्रदेश में चौबीस घंटों के दौरान कोरोना वायरस से संक्रमित 2274 नए रोगी मिले।

अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस का अब तक ओवरऑल पॉजिटिविटी रेट 3.20 फीसद है। अगर हर महीने के हिसाब से पॉजिटिविटी रेट देखा जाए तो मार्च से लेकर मई तक यह 3.30 फीसद, जून में चार प्रतिशत, जुलाई में 4.2 प्रतिशत, अगस्त में अब तक की सर्वाधिक 4.6 प्रतिशत, सितंबर में चार प्रतिशत, अक्टूबर में घटकर 1.90 प्रतिशत और नवंबर में अब तक का सबसे कम 1.60 प्रतिशत है।

मंगलवार को प्रदेश भर में 1.60 लाख लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया। अब तक कुल 1.82 करोड़ लोगों की जांच की जा चुकी है। अभी तक 14.33 करोड़ लोगों की मेडिकल स्क्रीनिंग की जा चुकी है।

सर्वर डाउन होने से 552 लोग ही ले सके ई परामर्श : सर्वर डाउन होने के कारण बीते 24 घंटे में ई संजीवनी पोर्टल की मदद से डॉक्टरों से 552 लोग ही ई परामर्श ले सके। प्रदेश में अब तक कुल 2.21 लाख लोग ई संजीवनी पोर्टल की मदद से डॉक्टरों से घर बैठे आनलाइन परामर्श ले चुके हैं।

Related Articles

Back to top button