उत्तर प्रदेशराज्य

जनेश्वर मिश्र पार्क की झील में चलेगी वॉटर फिल्म

स्वतंत्रदेश,लखनऊ :लखनऊ विकास प्राधिकरण (लविप्रा) पुराने लखनऊ की तर्ज पर जनेश्वर मिश्र पार्क की वाटर बॉडी में वाटर स्क्रीन पर फिल्म चलाने की तैयारी कर रहा है। दर्शकों के लिए जनेश्वर मिश्र पार्क में यह सुविधा जल्द ही मिलेगी। इसके लिए लविप्रा द्वारा तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। पार्क में आने वाले लोगों से इसका शुल्क लिया जाएगा या नहीं, इस पर अभी निर्णय नहीं हुआ है। वर्तमान में जनेश्वर मिश्र पार्क में बोटिंग, साइकलिंग की सुविधा है। यही नहीं बच्चों के लिए झूले, ओपेन जिम जैसी सुविधा उपलब्ध है।

 

             जनेश्वर मिश्र पार्क की वाटर बॉडी में वाटर स्क्रीन पर फिल्म चलाने की तैयारी कर रहा है।

लविप्रा के अभियंताओं ने बताया कि पार्क में तीन किमी. ट्रेन की पटरी बिछाए जाने का प्रस्ताव पर भी काम हो रहा है। हालांकि अभी इस पूरे प्रोजेक्ट को गति नहीं मिली है। जनेश्वर मिश्र पार्क का काम देख रहे अधिशासी अभियंता अवनींद्र कुमार सिंह ने बताया कि पार्क में स्थित वॉटर बाड़ी कई सौ मीटर लंबी है।इसी वॉटर बाडी में जेट से जो फौव्वारा निकलता है, उसी के जरिए वाटर फिल्म को लेकर खाका तैयार किया जा रहा है। इस पूरे प्रोजेक्ट में तीन करोड़ से अधिक का खर्च आ रहा है। वहीं हर साल उसके रखरखाव पर भी खर्च होगा।

Related Articles

Back to top button