आरोपी JE रामभवन कोरोना संक्रमित
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:बाल यौन शोषण मामले में गिरफ्तार JE (जूनियर इंजीनियर) रामभवन की रिमांड आज भी CBI को नहीं मिली। बांदा की ADJ-5 की अदालत ने सुनवाई के बाद कल यानी 25 नवंबर तक के लिए फैसला सुरक्षित रख लिया। आरोपी पर तीन जिलों के 50 से ज्यादा बच्चों का यौन शोषण करने का आरोप है। उसे चित्रकूट से गिरफ्तार किया गया था। आरोपी JE रामभवन सिंचाई विभाग में कार्यरत था, गिरफ्तारी के बाद उसे सस्पेंड कर दिया गया था।
अदालत बुधवार को अपना फैसला सुनाएगी। वहीं, इंजीनियर रामभवन कोरोना पॉजिटिव भी मिला है। उसे जेल में अलग बैरक में रखा गया है। सेहत की भी जांच हुई है।
जेल में चल रहा आरोपी का इलाज
बांदा जेल के कारागार उपाधीक्षक विश्वेश्वर प्रताप सिंह (VP Singh) ने बताया कि बाल यौन शोषण के आरोप में गिरफ्तार इंजीनियर रामभवन को 18 नवंबर को जेल लाया गया था। तब उसकी जांच हुई थी, तब कोरोना रिपोर्ट निगेटिव थी। लेकिन जेल में 20 नवंबर को दोबारा RTPCR की जांच रिपोर्ट में वह संक्रमित पाया गया है। वह जेल में अकेला संक्रमित है। इलाज किया जा रहा है।