उत्तर प्रदेशराज्य

आइटीआइ पास युवाओं को मिलेगी नौकरी

स्वतंत्रदेश,लखनऊ:यदि आप हाईस्कूल या इंटर के साथ आइटीआइ हैं और नौकरी की तलाश कर रहे तो आपके लिए अच्छी खबर है। अलीगंज के राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में 31 अगस्त को रोजगार मेला लगेगा। मेले में 18 से 40 वर्ष तक के अभ्यर्थी मेले में हिस्सा ले सकते हैं। प्रधानाचार्य आरएन त्रिपाठी ने बताया कि गुणवत्तायुक्त शिक्षा के साथ नौकरी देने की संस्थान की मंशा के सापेक्ष यह मेला लगाया जाएगा। करीब 800 पदों के लिए कंपनियों की ओर से साक्षात्कार लिया जाएगा।

उत्तर प्रदेश के युवाओं के पास नौकरी पाने का सुनहरा मौका है। लखनऊ में आगामी 31 अगस्त को रोजगार मेला लगने जा रहा है। 

सुबह 10 बजे से मेला शुरू होगा। कुछ ट्रेडों के लिए मैकेनिकल और इलेक्ट्रिकल ट्रेड के आइटीआइ पास के लिए आयु सीमा 18 से 24 साल रखी गई है। लखनऊ व नोएडा के साथ प्रदेश के अन्य जिलों में भी नियुक्ति होगी।प्लेसमेंट प्रभारी एमए खान ने बताया कि 7700 से लेकर 20 हजार रुपये मासिक वेतन पर नियुक्ति की जाएगी। इसे लेकर कंपनियों को सूचित किया जाएगा। मेले में आने वालों को सभी दस्तावेजों की मूल व फोटो कापी के साथ ही आधार कार्ड लाना अनिवार्य होगा। मेले में कोरोना संक्रमण के नियमों का पालन करना होगा। साक्षात्कार के लिए विद्यार्थियों को कोई भत्तान नहीं दिया जाएगा। इलेक्ट्रीशियन व सुपरवाइजर की नियुक्ति के लिए डिप्लोमा की भर्ती की जाएगी।नौकरी के साथ ही आइटीआइ पास के लिए अप्रेंटिस के लिए भी चयन होगा। 75 अभ्यर्थियों का चयन होगा और साक्षात्कार में सफल होने वाले के 10 हजार से 15 हजार रुपये मासिक मानदेय दिया जाएगा। लखनऊ के लिए ही अप्रेंटिस की भर्ती होगी। प्रधानाचार्य आरन त्रिपाठी ने बताया कि प्रवेश प्रक्रिया भी चल रही है। पहले चरण की काउंसिलिंग का 25 अगस्त को समापन हुआ। अब दूसरी सूची जारी की जाएगी। 

Related Articles

Back to top button