उत्तर प्रदेशराज्य

तस्करी का गढ़ बन रहा लखनऊ एयरपोर्ट, 27 करोड़ का सोना बरामद

स्वतंत्रदेश,लखनऊअमौसी एयरपोर्ट तस्करी का गढ़ बनता जा रहा है। एयरपोर्ट पर तीन माह में 8.47 करोड़ रुपये की विदेशी सिगरेट व पूरे वित्तीय वर्ष में 27.09 करोड़ रुपये का सोना बरामद किया गया है। ऐसे में कस्टम की कार्यप्रणाली पर भी सवालिया निशान लग रहे हैं। कस्टडी से 29 तस्करों के भागने बाद कस्टम पर शक और गहरा गया है।

अमौसी एयरपोर्ट पर खाड़ी देशों से तस्करी कर लाए जाने वाले सोने के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। वहीं, बैंकॉक व दक्षिण पूर्व एशियाई देशों से विदेशी सिगरेट तस्करी कर लाई जाती है। कस्टम की टीम मुस्तैदी की बात कहकर तस्करों को पकड़ रही है, लेकिन सूत्र बताते हैं कि कस्टम की टीम सिगरेटों की तस्करी को उजागर करती है, लेकिन सोने की तस्करी में मिलीभगत कर लेती है।

एयरपोर्ट पर जनवरी से अब तक सिगरेट तस्करी के कुल 105 मामले पकड़े गए हैं, जिसमें 58,45,280 सिगरेट बरामद की गई हैं। इनकी कुल कीमत 8 करोड़ 47 लाख 37 हजार 800 रुपये है। वहीं, सोने की तस्करी की बात की जाए तो वित्तीय वर्ष में कुल 72 मामले पकड़े गए। इसमें तस्करों कुल 43,904 ग्राम सोना बरामद किया है, जिसकी कीमत 27 करोड़ 9 लाख 55 हजार 833 रुपये बताई जा रही है।

Related Articles

Back to top button