युवक को सेल्फी लेना पड़ा भारी
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:लखनऊ में गुरुवार शाम एक युवक की आनंदी वाटर पार्क में स्लाइडर से गिरकर मौत हो गई। युवक बाराबंकी का रहने वाला था और अपने दोस्तों के साथ वाटर पार्क आया था। वह स्लाइड पर खड़े होकर सेल्फी ले रहा था, तभी यह हादसा हुआ। पुलिस को अभी तक कोई तहरीर नहीं मिली है। दोस्तों और परिजनों से पूछताछ की गई है।
दो दोस्तों संग वाटर पार्क आया था बबलू
एडीसीपी पूर्वी सै.कासिम आब्दी ने बताया कि बाराबंकी जैदपुर छोटा इमामबाड़ा निवासी मो. कलीम उर्फ बबलू (28) गुरुवार को दोस्तों के साथ वाटर पार्क आया था। उसके दोस्त जाहिद, मोहित स्विमिंग पूल में लगे स्लाइडर से फिसल रहे थे। कलीम भी स्लाइड करने लगा। इसी बीच वह स्लाइड पर खड़े होकर सेल्फी लेने लगा, लेकिन उसका संतुलन बिगड़ गया और वह काफी ऊंचाई से सीधे सिर के बल फर्श पर आकर गिरा।दोस्तों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया। लेकिन उसकी मौत हो गई।बीबीडी थानाध्यक्ष अतुल सिंह का कहना है कि सेल्फी लेने के चक्कर में कलीम स्लाइड पर खड़ा हो गया था। स्लाइड पर खड़े होने की वजह से पैर फिसला और वह दूसरी स्लाइड पर जा गिरा। जिससे उसकी अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई।