उत्तर प्रदेशराज्य

अपराधियो पर पुलिस मेहरबान

स्वतंत्रदेश,लखनऊ :सीतापुर पुलिस का अपराधियों से गठजोड़ ऐसा है कि एक परिवार को जान बचाने के लिए गाँव छोड़ना पड़ा। बेटे के हत्यारों की गिरफ्तारी के लिए पीड़ित परिवार ने सीएम से लेकर कानून मंत्री तक से फरियाद लगाई। आरोपी पकड़े तो नही गए बल्कि वह अब पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी दे रहे हैं।

      जान बचाने के लिए एक परिवार सीएम से लेकर मंत्री तक कर चुका फरियाद

सीतापुर में देहात कोतवाली क्षेत्र रामपुर गाँव निवासी गौरी शंकर मिश्रा के 19 साल के बेटे हिमांशु की 2 जुलाई को हत्या कर दी गयी थी। गौरीशंकर के मुताबिक गाँव के ही कुछ लोगों ने हत्या करके शव को पेड़ से लटका दिया था। घटनास्थल मुआयना और गाँव वालों के बयान के बाद पुलिस ने 5 आरोपियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर उनकी तलाश करने का दावा किया, लेकिन थोड़े दिन बाद ही खामोश बैठ गयी। अब हत्यारे पूरे परिवार की जान के दुश्मन बन गए हैं। उनका कहना है कि मुकदमा वापस लेने का दबाव बनाकर आरोपी पूरे परिवार की हत्या करने की धमकी दे रहे हैं।

सीएम से लेकर कानून मंत्री तक लगाई गुहार

गौरी शंकर ने बताया कि धमकियां मिलने की शिकायत पर सीतापुर पुलिस ने यह कहकर पल्ला झाड़ लिया कि दबिश दी जा रही है। पुलिस का रवैया देख उन्होंने सीएम को प्रार्थना पत्र दिया। कानून मंत्री से भी मिलकर न्याय की गुहार लगाई। हर जगह से पुलिस को निर्देश दिया गया लेकिन आरोपी नही पकड़े गए। उल्टा ऊपर तक शिकायत करने की जानकारी पाते ही आरोपियों ने उनके परिजनों का जीना दुश्वार कर दिया।

Related Articles

Back to top button