रुपये दोगुना करने का झांसा देकर 5.10 लाख हड़पे-प्रयागराज
कर्नलगंज थाना क्षेत्र के दिलकुशा पार्क के पास एक युवती को झांसा देकर कुछ लोगों ने उससे 5.10 लाख रुपये हड़प लिए। उसने रुपये वापस मांगे तो उसे धमकी दी गई।
कर्नलगंज के न्यू ममफोर्डगंज के रहने वाले सिद्धार्थ सिंह को कुछ लोगों ने बालू की ठेकेदारी में रायल्टी जमा कराने की बात कही। इसके बाद उनसे 11.50 लाख रुपये लिए गए। कुछ दिन जब कुछ नहीं हुआ तो उन्होंने अपने रुपये वापस मांगे, जिस पर उन्हें धमकी दी गई। इससे घबराए सिद्धार्थ ने कर्नलगंज थाने में चार के खिलाफ केस दर्ज कराया है।
रकम वापस मांगने पर मिली धमकी
सिविल लाइंस थानांतर्गत म्योर रोड राजापुर की रहने वाली दिशा पाल से कुछ लोग मिले। बताया कि वह एक कंपनी चलाते हैं और उसमें रुपये लगाने के कुछ समय बाद दोगुनी रकम मिलेगी। दिशा पाल ने पहले तो इन्कार किया, लेकिन जब उन लोगों ने दबाव बनाया तो उन्होंने 5.10 लाख रुपये जमा कर दिया। समय जब पूरा हुआ तो उन्होंने दोगुनी रकम मांगी, जिस पर टालमटोल किया गया। जब वह रुपये वापस देने की बात पर अड़ गईं तो उन्हें धमकी दी गई। पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि न तो उनको दोगुनी रकम दी गई और न ही उनके रुपये वापस लौटाएं गए।