उत्तर प्रदेशराज्य

IND vs PAK टीमों का फेस ऑफ

स्वतंत्रदेश ,लखनऊ16वां एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट 30 अगस्त को शुरू हो गया है। दो मैच खेले भी जा चुके हैं, लेकिन जिस मुकाबले के कारण इस टूर्नामेंट का दुनियाभर में बज (Buzz) है वह आज खेला जाएगा। भारत बनाम पाकिस्तान मुकाबला।पाकिस्तान ने इस मैच के लिए अपनी प्लेइंग-11 एक दिन पहले ही जारी कर दी। भारतीय खेमा अपने ग्यारह का खुलासा टॉस के वक्त ही करेगा। हालांकि, टीम में जो रिसोर्सेज मौजूद हैं उसके आधार पर टीम इंडिया की प्लेइंग-11 का अनुमान लगाना खास कठिन नहीं है। इस स्टोरी में हमने दोनों टीमों के उन 11-11 खिलाड़ियों के स्टैस्ट को आमने-सामने रखा है जो इस मैच में खेल सकते हैं। इससे यह अंदाजा लगेगा कि किस नंबर पर किसी टीम के पास ज्यादा दमखम है।

बैटर्स के फेसऑफ में मैच, स्ट्राइक रेट और रन देखने को मिलेंगे। वहीं, ऑलराउंडर्स में मैच, विकेट और रन की टैली दी गई है। बॉलर्स के स्टैट में आप मैच, इकॉनॉमी (रन प्रति ओवर) और विकेट देखेंगे। ग्राफिक्स बैटिंग ऑर्डर में खिलाड़ियों की पोजिशन के आधार पर हैं।

Related Articles

Back to top button