हाइटेक हथियारों व उपकरणों से लैस होंगे प्रदेश के 10 एयरपोर्ट
स्वतंत्रदेश,लखनऊ प्रदेश सरकार हवाई अड्डों की सुरक्षा व्यवस्था अंतरराष्ट्रीय स्तर का करेगी। दस हवाई अड्डों की सुरक्षा व्यवस्था में तैनात उत्तर प्रदेश स्पेशल सिक्योरिटी फोर्स (यूपीएसएसएफ) की 10 क्विक रिस्पांस टीम (क्यूआरटी) के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर के स्मार्ट हथियार व उपकरण खरीदे जाएंगे। इस संबंध में सोमवार को शासन ने 14.60 करोड़ रुपये की मंजूरी दे दी। अपर पुलिस महानिदेशक मुख्यालय ने 8 जुलाई को एयरपोर्ट की सुरक्षा को लेकर रिपोर्ट सौंपी थी। इसमें लखनऊ, वाराणसी, प्रयागराज, कानपुर, आगरा, गाजियाबाद, अयोध्या, झांसी, गोरखपुर, बरेली एयरपोर्ट पर तैनात क्यूआरटी टीम के लिए उपकरण व शस्त्रों की जरूरत बताई गई थी। इसके तहत लाइट मशीन गन, कार्नर शाट गन, स्नाइपर राइफल, टैक्टिकल बैलिस्टिक शील्ड, डिजिटल सिक्योर सेट्स, एडवांस टीजर गन आदि हथियार व उपकरण खरीदे जाएंगे।

एयरपोर्ट रेड जोन के अवैध निर्माणों का हुआ सर्वे
लखनऊ एयरपोर्ट प्रबंधन ने रेड जोन में हो रहे अवैध निर्माण पर चिंता जताते हुए एलडीए को पत्र लिखा तो सोमवार को टीम ने सर्वे किया। एलडीए वीसी प्रथमेश कुमार ने मामले में तीन सदस्यीय जांच टीम गठित की थी। इसमें शामिल अपर सचिव ज्ञानेंद्र वर्मा, ओएसडी देवांश त्रिवेदी एवं अधिशासी अभियंता संजीव गुप्ता ने इलाकाई इंजीनियरों के साथ दोपहर करीब 12 बजे अदाणी एयरपोर्ट प्रबंधन के साथ में बैठक की। इस बैठक में प्रबंधन ने टीम को बताया कि एयरपोर्ट की बाउंड्री के पास तक धड़ल्ले से निर्माण हो रहे हैं, जिनकी ऊंचाई से फ्लाइट के उतरने एवं उड़ान भरने के दौरान बड़े हादसे का अंदेशा है। बैठक के बाद टीम ने मौका मुआयना किया तो पाया जिन निर्माण पर अदाणी एयरपोर्ट प्रबंधन ने आपत्ति दर्ज कराई उन पर एलडीए पहले ही कार्रवाई कर चुका है। ये सभी अवैध निर्माण बिजनौर थाना क्षेत्र के हैं, जिनकी तादाद 50 से ज्यादा हैं। इनकी एलडीए कोर्ट में सुनवाई चल रही है। इन्हें सील कर दिया जाएगा।
आईटी सिटी में मिले दो अवैध निर्माण
एलडीए की टीम ने सोमवार को सुल्तानपुर रोड की प्रस्तावित आईटी सिटी का औचक निरीक्षण किया। एलडीए ने जिस जमीन पर आईटी सिटी को धरातल पर उतारने का ताना-बाना बुना वहां पर दो मकान अवैध रूप से बनते नाए। टीम ने इन मकानों के अवैध निर्माण को रुकवा दिया है।