उत्तर प्रदेशराज्य

आगरा विश्वविद्यालय के 10 हजार छात्रों का कॅरियर दांव पर

स्वतंत्रदेश,लखनऊ :आगरा के डा. बीआर अंबेडकर विश्वविद्यालय के 10 हजार से ज्यादा स्टूडेंट्स का कॅरियर दांव पर पड़ गया है। इन छात्रों की मुख्य परीक्षा 24 जुलाई से शुरू हो रही हैं, लेकिन अब तक ये फॉर्म नहीं भर पाए हैं। छात्र पिछले 8 दिनों से विश्वविद्यालय में धरना दे रहे हैं, लेकिन यूनिवर्सिटी प्रशासन कोई रियायत देने के मूड में नहीं है। उधर, प्रदर्शनकारी छात्र NSUI अध्यक्ष सतीश सिकरवार की अगुवाई में शुक्रवार को पानी की टंकी पर चढ़ गए। छात्रों ने राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से गुहार लगाई है। कहा कि अगर परीक्षा फार्म नहीं भरवाया गया तो सभी कूद जाएंगे।

                             विश्वविद्यालय की पानी के टंकी पर प्रदर्शनकारी छात्र चढ़ गए हैं।

10 हजार से ज्यादा छात्रों के फॉर्म नहीं भरे गए
विश्वविद्यालय की परीक्षा 24 जुलाई से हैं। लेकिन BA, BSC, B.com, MA, MSC, M.com के करीब 10 हजार छात्र-छात्राएं ऐसे हैं, जो परीक्षा फॉर्म नहीं भर सके हैं। ये छात्र लंबे समय से परीक्षा फॉर्म भरने की मांग कर रहे हैं। इन छात्रों के समर्थन में पिछले आठ दिनों से विश्वविद्यालय में NSUI, ABVP और समाजवादी छात्र सभा से जुड़े छात्र धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं। गुरुवार को तीन संगठनों ने शाम तक धरना-प्रदर्शन और हंगामा किया था। कुलसचिव का घेराव भी किया था, लेकिन उनकी मांगें पूरी नहीं हुई। छात्रों का कहना है कि कोरोना के चलते हर कोई परेशान था। इसके चलते वह फॉर्म नहीं भर पाए।

Related Articles

Back to top button