फर्जी आरटीओ बनकर वसूली करने वाला गिरफ्तार
स्वतंत्रदेश,लखनऊ :लखनऊ शहीदपथ पर फर्जी आरटीओ अधिकारी बनकर ट्रक चालकों से वसूली करने वाले एक युवक को साथी समेत गोसाईगंज पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। यह दोनों जीप लेकर हाईवे पर खड़े होकर ट्रकों को कागज देखने के नाम पर रोक कर वसूली करते थे। पुलिस टीम ने एक ट्रक चालक की शिकायत पर गाड़ी नंबर के आधार पर दोनों को गुरुवार शाम गिरफ्तार कर लिया।
गोसाईगंज इंस्पेक्टर अमरनाथ वर्मा के मुताबिक हरियाणा परवल के ट्रक चालक इरफान उर्फ काले ने 19 जुलाई की रात 11 बजे एक बोलेरो पर सवार दो युवकों पर आरटीओ अधिकारी बनकर सात सौ रुपये वसूली का आरोप लगाया था। उसकी शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर गाड़ी नंबर के आधार पर संदिग्ध युवकों की तलाश की गई।
मुखबिर की सूचना पर गाड़ी सवार बाराबंकी मसौली निवासी सर्वेश कुमार शुक्ल और बाराबंकी दुर्गापुरी देवा रोड निवासी शकील अहमद को गिरफ्तार किया गया। इनके पास से सफेद रंग बोलेरो जीप व चार मोबाइल बरामद हुए हैं। इनके आपराधिक इतिहास का पता लगाया जा रहा है।