उत्तर प्रदेशराज्य

पांच स्‍थानों पर इलेक्ट्रिक बसों का चार्जिंग प्‍वाइंट

स्वतंत्रदेश,लखनऊ :होली के बाद चार इलेक्ट्रिक बसें ट्रायल के लिए राजधानी पहुंच रही हैं। एक माह के परीक्षण के बाद सौ और ई-बसें जल्द ही आने वाली हैं। इन ई-सिटी बसों के लिए शहर के पांच क्षेत्रों में चार्जिंग प्वाइंट की व्यवस्था की जा रही है। इन पर काम शुरू कर दिया गया है। चार्जिंग प्वाइंट के कनेक्शन के लिए आवेदन कर दिए गए हैं। कोरोना काल में रुका पड़ा नगरीय परिवहन का काम अब फिर से गति पकडऩे लगा है। लखनऊ समेत प्रदेश के 14 शहरों में चलाई जाने वाली इन इलेक्ट्रिक बसों के लिए डिपो निर्माण का काम चल रहा है। चार्जिंग प्वाइंट का निर्माण होते ही बस सेवा रफ्तार पकडऩे लगेगी।

होली के बाद चार इलेक्ट्रिक बसें ट्रायल के लिए राजधानी पहुंच रही हैं। एक माह के परीक्षण के बाद सौ और ई-बसें जल्द ही आने वाली हैं।

वे पांच स्थान जहां बनने जा रहे हैं चार्जिंग प्वाइंट: आने वाली नई बसों की चार्जिंग के लिए पांच स्थान तय किए गए हैं। इनमें पी-4, राजाजीपुरम, विरामखंड, दुबग्गा एवं रामराम बैंक मुख्य रूप से हैं।

आलमबाग बस स्टेशन में शुरू है सिटी बसों की चार्जिंग: आलमबाग बस टर्मिनल में भी इलेक्ट्रिक बसों की चार्जिंग शुरू हो गई है। इससे रूट पर अचानक आने वाली दिक्कतों से काफी हद तक राहत मिलेगी। प्रबंध निदेशक नगरीय परिवहन पल्लव बोस ने बताया कि राजधानी लखनऊ समेत प्रदेश के 14 शहरों में डिपो निर्माण का काम तेज गति से चल रहा है। इसी कड़ी में लखनऊ में बनाए जाने वाले पांचों चार्जिंग प्वाइंट के बिजली के कनेक्शन के लिए आवेदन कर दिए गए हैं जिससे आने वाली इलेक्ट्रिक बसों की चाॄजग में किसी भी तरह की दिक्कत न होने पाए। होली के बाद प्रोटोटाइप बसें आ जाएंगी। महीनेभर के ट्रायल के बाद और बसों के आने का सिलसिला शुरू हो जाएगा।

Related Articles

Back to top button