उत्तर प्रदेशराज्य

बीजेपी पर लगाया भ्रष्ट होने का आरोप

स्वतंत्रदेश,लखनऊ :यूपी में चुनावी वर्ष के करीब आते ही राजनीतिक सरगर्मियां बढ़ गई हैं। जहां एक ओर सत्ता पक्ष जनता को कल्याणकारी योजनाओं से जोड़ने की बात रहा है तो वहीं विपक्ष ने भी सरकार को घेरने के लिए मुद्दों​ कीे फेहरिस्त तैयार कर ली है। लखनऊ में कांग्रेस का प्रदर्शन हो या अखिलेश का ट्विटर वार राजनीतिक दल और नेताओं के ऐसे क्रियाकलापों से अनुमान लगाया जा सकता है कि विपक्ष किस कद जनता को सरकार के विरुद्ध भुनाने में लगा हुआ है।

उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव का वर्ष करीब आते ही राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप का दाैर भी शुरू हो गया है।

हालांकि समय-समय पर सत्ता पक्ष के नेता और प्रवक्ताओं की प्रतिक्रिया भी आती रहती है। विधानसभा चुनाव की सरगर्मी के मध्य प्रगतिशील समाजवादी पार्टी  के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल यादव ने भी सोमवार को इटावा में सरकार पर हमला बोला।

 

Related Articles

Back to top button