उत्तर प्रदेशराज्य

टीके के प्रति अब गर्भवतिया ले रही रूचि

स्वतंत्रदेश,लखनऊ :कोरोना की तीसरी लहर से निपटने के लिए अब वैक्सीन पर जोर दिया जा रहा है अभी तक गर्भ वातियो को वैक्सीन नहीं लग रही थी पर अब केंद्र सरकार ने अनुमति दे दिया है स्वास्थ्य विभाग ने इनमें टीकाकरण के प्रति हिचक दूर करने के लिए सभी महिला अस्पतालों में काउंसिलिंग शुरू कर दी। अब इसका परिणाम भी देखने को मिल रहा। झलकारी बाई महिला अस्पताल में पांच माह की गर्भवती आशिका ने पहला टीका लगवाया। स्वास्थ्य विभाग को उम्मीद है कि अब अन्य गर्भवती महिलाएं भी इसके लिए आगे आएंगी और राजधानी तीसरी लहर से मजबूती से मुकाबला कर पाएगी।

   कोरोना की संभावित तीसरी लहर से निपटने के लिए विशेषज्ञ वैक्सीनेशन पर जोर दे रहे हैं।

सामान्य महिलाओं की अपेक्षा गर्भवती में संक्रमण का खतरा ज्यादा रहता है, इसलिए भी उनका टीकाकरण जरूरी है। अस्पताल में गर्भवतियों के लिए वॉक इन रजिस्ट्रेशन की सुविधा उपलब्ध है। जो भी गर्भवती टीका लगवाना चाहती हैं, वह आ सकती हैं। मौके पर ही जांच, रजिस्ट्रेशन और उसके बाद टीकाकरण किया जाएगा। उधर, लोकबंधु अस्पताल में गर्भवतियों के वैक्सीनेशन के लिए अलग बूथ बनाया गया है।

Related Articles

Back to top button