जू में 15 साल से रह रहे नर चिपांजी जैसन का निधन
स्वतंत्रदेश ,लखनऊ:नवाब वाजिद अली शाह प्राणि उद्यान में मंगलवार को बीमार हुए नर चिपांजी का रात में ग्यारह बजे के करीब निधन हो गया। चिकित्सकों ने निधन का कारण उम्र के साथ-साथ शरीर के विभिन्न अंगों में असामान्य क्षति भी पाई गई बताया है। प्राणि उद्यान के अधिकारी व कर्मचारी जैसन के चल जाने से काफी दुखी व शोकाकुल हैं। आज सुबह अधिकारी व कर्मचारियों ने जैसन चिपांजी को अंतिम विदाई दी। साथ ही पुष्प व माला अर्पित कर श्रद्धांजलि भी दी। जैसन के चले जाने से पार्टनर निकिता भी गुमसुम हो गई है।
जेसन के बीमार होते ही चिड़ियाघर प्रशासन ने बरेली स्थित आइवीआरआइ के विशेषज्ञ डाक्टरों को लखनऊ चिड़ियाघर बुलाया था। हालांकि टीम के आने से पहले ही जू के चिकित्सक उसका इलाज कर रहे थे। लेकिन इलाज के दौरान ही उसकी मौत हो गई। उसकी जांच के सैंपल बरेली के आइवीआरआइ भेजी गई है। रिपोर्ट आने के बाद ही साफ होगा कि किस वजह से उसकी जान गई है। जू के चिकित्सकों ने बताया कि उम्र अधिक होने की वजह से उसकी मृत्यु हुई है।