उत्तर प्रदेशराज्य
पीसीएस 2021 प्रारंभिक परीक्षा के प्रवेश पत्र किए जारी
स्वतंत्रदेश,लखनऊ : उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) की महत्वपूर्ण पीसीएस, एसीएफ-आरएफओ यानी सम्मिलित राज्य व प्रवर अधीनस्थ सेवा, सहायक वन संरक्षक व क्षेत्रीय वन अधिकारी 2021 की प्रारंभिक परीक्षा 24 अक्टूबर को आयोजित होगी।
उत्तर प्रदेश के 31 जिलों में लगभग 1500 केंद्रों पर दो सत्रों में परीक्षा कराई जाएगी। आयोग ने शुक्रवार को अभ्यर्थियों का प्रवेश पत्र जारी कर दिया है। अभ्यर्थियों को आयोग की वेबसाइट uppsc.up.nic.in से प्रवेश पत्र डाउनलोड करना होगा।पहले इस भर्ती की प्रारंभिक परीक्षा 13 जून को प्रस्तावित थी, लेकिन कोरोना संक्रमण की भयावह स्थिति के कारण उसे स्थगित करना पड़ा। कोरोना नियंत्रित होने पर आयोग ने संशोधित परीक्षा कैलेंडर जारी किया। इसमें परीक्षा की तारीख 24 अक्टूबर तय की गई।