उत्तर प्रदेशराज्य

तीसरी लहर ला सकता है ओमिक्रॉन

स्वतंत्रदेश,लखनऊ:कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन को लेकर देश-दुनिया में अफरा-तफरी है। लखनऊ के चिकित्सा संस्थान SGPGI के डायरेक्टर प्रो. आरके धीमन से विस्तार से बात की। उन्होंने कहा कि इस वैरिएंट की वजह से तीसरी लहर आएगी यह कहना अभी मुश्किल है। लेकिन, यह वैरिएंट तीसरी लहर का कारण बन सकता है। हालांकि, यूपी के लिहाज से राहत की बात यह है कि यहां 80% लोगों में इम्यूनिटी डेवलप हो चुकी है।

; RT-PCR के साथ तैयार होगा पूरा रिकार्ड

कोरोना के खतरनाक ओमिक्रॉन वैरिएंट को लेकर यूपी अलर्ट है। गृह मंत्रालय विदेश से आने वाले यात्रियों के लिए नई SOP जारी करने की तैयारी में है। इसी दरम्यान राजधानी लखनऊ में 60 प्रतिशत टेस्टिंग बढ़ाने की तैयारी पूरी हो गई है। सर्विलांस का दायरा इंटरनेशनल एयरपोर्ट और यहां आने वाले यात्रियों का रखा गया है। एयरपोर्ट पर जांच के लिए 16 टीमों में 32 मेडिकल स्टाफ लगाया गया है। यूपी सरकार ने आगरा, प्रयागराज, वाराणसी, लखनऊ और कानपुर को हाई अलर्ट पर रखा है।

एयरपोर्ट पर ऐसी होगी चक्रव्यूह की रचना 

– इंटरनेशनल व डोमेस्टिक एयरपोर्ट पर होगी सभी यात्रियों की सघन स्क्रीनिंग,

– विदेश से आने वालों को अनिवार्य रूप से RT-PCR टेस्ट होगा,

– एयरपोर्ट पर ही सभी यात्रियों की नाम व पता होगा नोट और इसे इंटरनेशनल ट्रेवल केटेगरी के पोर्टल पर भी किया जाएगा दर्ज,

– सभी यात्रियों को 8 दिन के होम क्वारंटाइन के लिए सूचित करने के साथ ही ICCC की टीम द्वारा उसका नियमित फॉलोअप फोन से लिया जाएगा,

– 8 दिन के बाद पुनः सभी का निशुल्क RT-PCR टेस्ट किया जाएगा,

– वही डोमेस्टिक एयरपोर्ट पर सभी यात्रियों के थर्मल स्क्रीनिंग के निर्देश है,

– लक्षण पाएं जाने वाले यात्रियों का अनिवार्य रुप से निशुल्क RT-PCR टेस्ट होगा,

– इसके अलावा 10 फीसदी यात्रियों का रेंडमली RT-PCR टेस्ट कराना होगा, ताकि किसी भी दशा में इस संक्रमण को फैलने न दिया जाए,

Related Articles

Back to top button