केंद्रीय मंत्री पहुंची पीजीआई
स्वतंत्रदेश,लखनऊ :एसजीपीजीआई में भर्ती यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह अब पहले से बेहतर है।उनकी सेहत में सुधार है और वे अब मिलने आने वालों से बातचीत कर पा रहे है।सोमवार को केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी कल्याण सिंह से मिलने पीजीआई पहुंची।उनके साथ प्रदेश सरकार के मंत्री सुरेश पासी भी रहे।इसके अलावा यूपी के चिकित्सा शिक्षा व वित्त मंत्री सुरेश खन्ना भी सोमवार को पूर्व सीएम का हाल चाल जानने के लिए पीजीआई पहुंचे।इस दौरान कल्याण सिंह के पोते व योगी सरकार में मंत्री संदीप सिंह भी मौजूद रहे।
आईसीयू में भर्ती कल्याण सिंह की तबियत में है सुधार,डॉक्टरों के अनुसार वाइटल पैरामीटर्स है स्टेबल –
सोमवार को पीजीआई प्रशासन द्वारा जारी किए गए हेल्थ बुलिटेन के अनुसार उनके स्वास्थ्य में सुधार है। उनका ब्लड प्रेशर और ब्लड शुगर नियंत्रण में है।उन्हें संस्थान के आईसीयू में क्रिटिकल केयर मेडिसिन टीम के एक्सपर्ट डॉक्टर की गहन निगरानी में रखा गया है।साथ ही कार्डियोलॉजी, न्यूरोलॉजी, एंडोक्रिनोलॉजी और नेफ्रोलॉजी के सीनियर फैकल्टी भी उनके ईलाज में लगे है।संस्थान के निदेशक प्रो आरके धीमन द्वारा खुद उनकी निगरानी करने का दावा भी पीजीआई प्रशासन कर रहा है।
सोमवार को कल्याण सिंह से मिलने पीजीआई पहुंची स्मृति ईरानी –
पीजीआइ में भर्ती यूपी के पूर्व सीएम कल्याण सिंह का हालचाल लेने सोमवार को केंद्रीय महिला व बाल कल्याण मंत्री स्मृति ईरानी पीजीआई पहुंची थी।उन्होंने कल्याण से बातचीत की साथ ही उनके पोते मंत्री संदीप सिंह से भी पूर्व सीएम के ईलाज के बाबत जानकारी हासिल की।केंद्रीय मंत्री के साथ जगदीशपुर विधायक व योगी सरकार के मंत्री सुरेश पासी भी मौजूद रहे।इसके अलावा सूबे के चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुरेश खन्ना ने भी सोमवार को पीजीआई पहुंचकर कल्याण सिंह का कुशल क्षेम जाना।