तेज रफ्तार मालगाड़ी दो हिस्सों में बंटी
स्वतंत्रदेश,लखनऊ :कपलिंग टूटने से कोयला लदी मालगाड़ी दो हिस्सों में बंटकर दुर्घटना की ओर बढ़ी ही थी कि रेलवे प्रशासन ने रेड सिग्नल देकर ट्रेन को रूकने का संकेत दे दिया जिसके चलते बड़ा हादसा टल गया। घटना क्रम में कोयला लदी मालगाड़ी को मुसाफिरखाना रेलवे स्टेशन पर लगभग पांच घंटे तक रोका गया। तकनीकी खराबी दूर करने के बाद ही ट्रेन को गंतव्य की ओर रवाना किया गया।
बुधवार की सुबह सवा नौ बजे के लगभग मुसाफिरखाना रेलवे स्टेशन से एक कोयला लदी मालगाड़ी गुजर रही थी।रेलवे प्रशासन की मानें तो लांगहाल मालगाड़ी के आगे की ओर से 14 न० डिब्बा के पहिए में आग लग गई और अचानक कपलिंग टूट गई जिसके चलते मालगाड़ी दो हिस्सों में बंटकर दौड़ने लगी। घटना की गंभीरता को देखते हुए स्टेशन मास्टर ने पलिया पूरब गांव केविन पर लाल सिंगनल देकर मालगाड़ी रूकने का संकेत किया।हालांकि दुर्घटना के बाद मालगाड़ी का इंजन वाला हिस्सा लगभग ढाई किमी० मठाभुसुण्डा गांव के पास तक चला गया वहीं दूसरा हिस्सा रेलवे स्टेशन पर ही आकस्मिक ब्रेक लगा कर रोका गया वहीं इंजन वाले भाग को अढ़नपुर रेलवे स्टेशन पर रोका गया।सूचना पर सुल्तानपुर से रेलवे की तकनीकी टीम ने घटनास्थल का मौका मुआयना किया और कपलिंग जोड़कर मालगाड़ी को गंतव्य की ओर रवाना किया गया।
स्टेशन मास्टर अमित शुक्ला ने बताया कि लाल सिंगनल देकर मालगाड़ी को सूझबूझ से रोका गया वरना बड़ी दुर्घटना हो सकती थी।