उत्तर प्रदेशराज्य

नवाबी परिधान में यात्रियों का हुआ स्‍वागत

स्वतंत्रदेश,लखनऊ :चार महीने बाद तेजस एक्सप्रेस लखनऊ से नई दिल्ली के सफर पर निकल पड़ी। सुबह 6:09 बजते ही गार्ड ने सीटी बजायी तो सभी ऑटोमेटिक गेट एक बटन पर बन्द हो गए। लोको पायलट ने हॉर्न दिया और वॉकी टॉकी पर गार्ड व लोको पायलट के बीच संदेश पास हुआ और तेजस चल पड़ी। हालांकि कुछ दूर चलते ही ट्रेन को रोकना पड़ा। ट्रेन रवाना होने तक एक यात्री छूट गया था।

                 लगभग चार माह बाद तेजस एक्सप्रेस लखनऊ से नई दिल्ली के सफर पर निकल पड़ी।

इस बार ट्रेन होस्टेज के नवाबी परिधान के साथ सिर पर टोपी भी शामिल हुई। सभी कोच के गेट पर इन ट्रेन होस्टेज के हाथ मे रखे मोबाइल फोन में पेपरलेस आरक्षण चार्ट था। जो यात्रियों की बोगी और उनकी सीट नंबर बता रही थी। प्लेटफार्म पर ही खड़ी तेजस के यात्रियों की सहायता के लिए आईआरसीटीसी प्रबंधन ने खास तैयारी की थी। महिला और वृद्ध यात्रियों के वजनी सामान को उठाने में सुरक्षा कर्मियों ने उनकी सहायता की। । यात्रियों को दिया जाने वाला भगवा रंग की पैकिंग में रेल नीर और अन्य खानपान की पैकिंग को भी जांचा गया। तेजस में लखनऊ से ज्यादा बुकिंग कानपुर से यात्रियों ने कराई है। इसलिए एसी चेयरकार व एक्सक्यूटिव क्लास में लखनऊ से कई सीट खाली रहीं। वहीं तेजस रास्ते मे लेट न हो इसके लिए कन्ट्रोल रूम में विशेष रूप से कंट्रोलर व एक अधिकारी की तैनाती की गई है।

Related Articles

Back to top button