उत्तर प्रदेशराज्य
भूखंड घोटाले की जांच शुरू
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:गोमती नगर में भूखंड घोटाले को लेकर फाइलें पलटने का काम शुरू हो गया है। लविप्रा पहले उक्त पते के लोगों से रजिस्ट्री मांगेगा और उसी के आधार पर रजिस्ट्री सेल से ब्योरा मांगा जाएगा। अगर कोई दस्तावेज जांच में गलत मिलता है तो भूखंड पर लविप्रा अपना कब्जा कर लेगा। डीएम एंव लविप्रा उपाध्यक्ष अभिषेक प्रकाश के आदेश पर विभूति खंड, विपुल खंड, विक्रांत खंड, विनीत खंड, विपुल खंड और विराम खंड के भूखंडों की फाइलें दो दिन से खोजी जा रही है, इसमें संबंधित अफसरों को सफलता नहीं मिली है।
भूखंडों की होनी है जांच
- विभूति खंड में वाणिज्यक भूखंड 3/106, 72 वर्ग मी.
- विभूति खंड में वाणिज्यक भूखंड 3/43, 112 वर्ग मी.
- विपुल खंड में भूखंड संख्या 2/237 ई, 112 वर्ग मी.
- विक्रांत खंड में भूखंड संख्या 1/2 बी, फेस टू 300 वर्ग मी.
- विनीत खंड में भूखंड संख्या 1/76 बी, 162 वर्ग मी.
- विपुल खंड में भूखंड संख्या 6/24ए, एमआइजी मकान
- विराम खंड में भूखंड संख्या 4/80 , 300 वर्ग मी.