उत्तर प्रदेश
220 केवी के बिजली उपकेंद्र का शिलान्यास
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने बुधवार को सीतापुर के कंदुनी में 220 केवी के बिजली उपकेंद्र का शिलान्यास किया। करीब डेढ़ वर्ष मैं पूरी होने वाली इस परियोजना से सीतापुर के अलावा लखीमपुर और शाहजहांपुर को भी लाभ मिलेगा। ऊर्जा मंत्री ने कहा कि इस परियोजना के पूरा होने के बाद 24 घंटे निर्बाध आपूर्ति मिलेगी। ग्रामीण क्षेत्रों को लो वोल्टेज की समस्या से छुटकारा मिलेगा।
ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने कहा कि 1971 के बाद सरकार ने पहला 220 केवी उपकेंद्र का शिलान्यास किया है। उन्होंने कहा कि सरकार का लक्ष्य सभी को सस्ती, निर्बाध और सबको बिजली उपलब्ध कराने है। हम इस काम में दिन रात जुटे हुए हैं। हमारी सरकार में गांव के गरीब की झोपड़ी वीआइपी है। सरकार की मंशा उस झोपड़ी को रोशन करने की है।