जेपी सेंटर से उड़ाई लाखों की बाथरूम फिटिंग
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:लखनऊ विकास प्राधिकरण (लविप्रा) द्वारा बनवाया जा रहा जय प्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय केंद्र (जेपीएनआइसी) के बनने से पहले ही सामान चोरी होना शुरू हो गया है। निजी कंपनी के कर्मचारी कपिल नायक ने गोमती नगर थाने में 65 पीस बाथरूम शावर व 125 पीस सीपी एंगिल वाल्व गायब होने का मामला दर्ज कराया है। ये सामान मार्क जगुआर कंपनी के हैं, जिनकी बाजार में कीमत लाखों में है। कई वर्षों से चल रहे काम के कारण ये सामान एक स्टोर में रखा था, जिसकी जांच समय-समय पर होती थी। ऐसे में यह सवाल खड़ा होता है कि सामान चोरी कैसे हो गया।
उत्तर प्रदेश शासन के द्वारा विपिन खंड स्थित जेपीएनआइसी के निर्माण का ठेका मेसर्स शालीमार कॉपर्स प्राइवेट लिमिटेड को 2013 में दिया गया था। शालीमार कॉपर्स प्रा. लि. ने वर्ष 2015 में प्रोजेक्ट का काम मेकेनिकल, इलेक्ट्रिकल एंड प्लंबङ्क्षरग का ठेका मेसर्स गोदरेज एंड बायर्स को दिया था। कंपनी द्वारा मंगाया गया सामान निर्माण स्थल के परिसर में रखा गया था। वहीं, कुछ सामान मल्टी स्टोरी पार्किंग के भूमिगत स्थल के परिसर में स्टोर रूम बनाकर रखा गया था। अब पुलिस यहां तैनात सुरक्षा गार्ड व कार्यरत मजदूरों से पूछताछ करने के साथ ही सीसीटीवी के जरिये आरोपित को पकडऩे की कोशिश कर रही है।