उत्तर प्रदेशराज्य

निलंबित आइपीएस पाटीदार पर एक और मुकदमा

स्वतंत्रदेश,लखनऊ:क्रशर कारोबारी इंद्रकांत त्रिपाठी की मौत के मामले में आरोपित फरार आइपीएस मणिलाल पाटीदार पर महोबा सदर कोतवाली में शुक्रवार को एक और मुकदमा दर्ज हुआ है। यह मुकदमा भ्रष्टाचार निवारण कोर्ट लखनऊ की अवमानना पर जांच अधिकारी सीओ कुलपहाड़ तेज बहादुर ने दर्ज कराया है।

भ्रष्टाचार मामले में हाजिर न होने पर न्यायालय की अवमानना के मामले में सीओ ने रिपोर्ट दर्ज कराई है।

आरोपित आइपीएस पर बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे में निर्माण के काम से जुड़े ट्रांसपोर्टर पीपी पांडेय ने 10 सितंबर 2020 को महोबा कोतवाली में भ्रष्टाचार का मुकदमा लिखवाया था। इससे पूर्व उन्होंने इस मामले की जुलाई 2020 में मुख्यमंत्री से भी शिकायत की थी।

आरोप था कि आरोपित आइपीएस मणिलाल के कहने पर खरेला और खन्ना थाना पुलिस बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे में लगे ट्रकों से वसूली कर रही है। प्रत्येक ट्रक से हर माह दो लाख रुपये की मांग थी। न देने पर बेवजह थाने में बुलाकर उत्पीडऩ होता था। इसी मामले में खरेला थाने की पुलिस ने पांच ट्रकों को सीज किया था। इनके चालकों पर भी मुकदमा लिखा गया था। बाद में ट्रांसपोर्टर ने शहर कोतवाली में आरोपित आइपीएस के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था, उसी दिन शासन ने आइपीएस को निलंबित कर दिया था।

Related Articles

Back to top button