कोरोना संक्रमित बाहर घूमते मिले तो…
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:शहर में कोरोना मरीज अगर बाहर कहीं घूमते मिले तो पकड़कर क्वारनटाइन सेंटर भेजा जाएगा। तीसरी लहर की संभावना को देखते हुए जिला प्रशासन ने कमांड सेंटर सहित सभी पुरानी व्यवस्थाओं को बहाल करने के निर्देश दिए हैं। कोरोना अस्पतालों को फिर से अलर्ट कर दिया गया है और एंबुलेंस को कमांड सेंटर से जोड़ा जा रहा है। राजधानी में लगातार मरीजों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है।
जिस तरह से संक्रमण की गति है उसको लेकर खतरा बढ़ता जा रहा है। स्थिति को भांपते हुए शासन के बड़े अधिकारी भी सक्रिय हो गए हैं। अपर मुख्य सचिव ग्राम्य विकास मनोज सिंह ने डीएम के साथ मोर्चा संभाला है। लखनऊ में कमांड कंट्रोल सेंटर चौबीस घंटे शुरू कर दिया गया है। मरीजों को घर में किसी तरह की दिक्कत नहीं हो इसके लिए डाक्टरों द्वारा परामर्श भी दिया जा रहा है। इसके लिए लगातार डाक्टरों की ड्यटी लगाई जा रही है।