उत्तर प्रदेशराज्य

लखनऊ एक्‍सप्रेस वे पर हादसा

स्वतंत्रदेश,लखनऊ:आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर मंगलवार को भीषण हादसा हुआ है। सड़क किनारे खड़ी प्राइवेट बस में पीछे से कंटेनर ने टक्‍कर मार दी है। इससे मौके पर ही पांच लोगों की मौत हो गई है। कुछ लोग घायल भी हुए हैं। इन्‍हें उपचार के लिए सैफई स्थित पीजीआइ में भर्ती कराया गया है। हादसे के बाद कुछ देर तक एक्‍सप्रेस वे पर यातायात भी बाधित रहा।

        आगरा-लखनऊ एक्‍सप्रेस वे पर मंगलवार तड़के पांच करीब ये हादसा हुआ है।

हादसा सुबह सुबह पांच बजे हुआ। आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर जयपुर से बिहार यात्री लेकर जा रही एक प्राइवेट स्लीपर कोच खराबी के चलते किनारे पर खड़ी थी। बस को चेक करने के लिए बस चालक रामसेवक निवासी अलीनगर थाना दरभंगा बिहार बस के पीछे खड़े थे। तभी उसी दौरान बस में से दो यात्री भी उतरकर चालक के पास खड़े हो गए। चालक खराबी समझने की कोशिश कर ही रहा था कि तभी पीछे से तेज गति से आ रहे एक कंटेनर ने बस में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। जिसमें बस और कंटेनर के बीच में चालक और दोनों यात्री दब गए। उनकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। वहीं हादसे के बाद कंटेनर चालक रेशम थापा निवासी भंगेल फेस 2 नोएडा व उसके साथ आगे की सीट पर बैठे परिचालक आनंद निवासी नोएडा की भी दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पर पहुंची यूपीडा की टीम और थाना पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद कंटेनर में फंसे चालक व परिचालक को निकाला।

Related Articles

Back to top button