उत्तर प्रदेशराज्य
जो करे झूठा प्रचार, उखाड़ फेंको ऐसी सरकार
स्वतंत्रदेश,लखनऊ : सपा नेता आइपी सिंह ने बुधवार देर रात राजधानी में एक बार फिर सरकार विरोधी बैनर लगा दिए। इसके पहले भी उन्होंने ऐसे ही बैनर लगवाए थे। आइपी सिंह पहले भाजपा में थे, जो बाद में समाजवादी पार्टी में शामिल हो गए। राजधानी में लोहिया पथ समेत कई अन्य स्थानों पर लगाए गए बैनर में प्रधानमंत्री की फोटो लगाई गई है और सरकार विरोधी स्लोगन लिखे गए हैं। देर रात तक पुलिस इन बैनरों की तलाश करती रही।