निर्माण धीमा होने से प्रधानमंत्री आवास योजना के मकान 2022 तक नहीं तैयार हो पाएंगे। जिस तरह काम चल रहा है उससे लोगों को समय पर मकान मिलने की भी उम्मीद कम दिख रही है। यूपी रेरा ने इसके लिए आवास विकास व एलडीए को सचेत किया है।
आवास विकास परिषद व एलडीए ने इस वित्तीय वर्ष की पहली तिमाही की जो प्रगति रिपोर्ट यूपी रेरा को भेजी थी उसमें कई परियोजनाओं की प्रगति अच्छी नहीं है। इसकी वजह से यूपी रेरा ने इन्हें रेड जोन में रख दिया है।
हालांकि लॉक डाउन के बाद से आवास विकास व एलडीए के मकानों के निर्माण की स्थिति में काफी सुधार हुआ है। फिर भी इतनी अच्छी प्रगति नहीं है। रेरा ने एक हफ्ते पहले जो रिपोर्ट जारी की उसमे एलडीए की शारदा नगर विस्तार तथा बसंत कुंज योजना के मकानों की प्रगति संतोषजनक नहीं बताई है। आवास विकास की भी कुछ योजना की प्रगति अच्छी नहीं है।
रेरा की रिपोर्ट के मुताबिक यह है प्रधानमंत्री आवास योजना के मकानों की प्रगति
योजना मकानों की संख्या प्रगति प्रतिशत में
बसंतकुंज पॉकेट बी 912 36%
बसंतकुंज पॉकेट सी 432 22 %
बसंतकुंज पॉकेट डी 144 18%
बसंतकुंज अन्य सेक्टर 768 10%
शारदा नगर विस्तार 2238 55%
कनकहा 432 5%
वृंदावन 576 0%
प्रधानमंत्री आवास योजना के मकानों का निर्माण तेजी से चल रहा है। लॉक डाउन की वजह से काम प्रभावित हुआ था। अब काफी सुधार हुआ है। प्रगति अच्छी हो गई है। शारदानगर विस्तार के मकान काफी बन गये हैं।