ताला तोड़कर CA के घर में घुसी इनकम टैक्स की टीम
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:झांसी में सपा नेता की घनाराम कंस्ट्रक्शन कंपनी और उसके सहयोगी बिल्डरों के 10 ठिकानों पर जांच जारी है। आयकर विभाग की पड़ताल लगातार चौथे दिन शनिवार को जारी रही। इन सबकी कड़ी माने जा रहे सीए दिनेश सेठी के घर के भी ताले तोड़ दिए गए।
क्षेत्रीय पार्षद विकास खत्री समेत मौजिज लोगों को लेकर टीम ने घर के अंदर प्रवेश किया। इसके बाद अलमारियों के लॉकर तोड़कर टीम ने जांच शुरू कर दी है। घनाराम ग्रुप के मालिक पूर्व सपा एमएलसी श्याम सुंदर सिंह यादव और उनके भाई बिशन सिंह यादव हैं।बुधवार सुबह छापे के दौरान एक टीम सेठी के जानकीपुरम घर पहुंची थी, लेकिन सेठी मॉर्निंग वॉक पर गए थे। घर के बाकी सदस्य बाहर थे। जैसे ही पता चला कि इनकम टैक्स की टीम घर पहुंच गई।तब से सेठी का कोई अता-पता नहीं है। पहले पता चला कि वे शिवपुरी में है। फिर लखनऊ और शुक्रवार को जानकारी मिली कि वे दिल्ली के एक अस्पताल में भर्ती हैं। उनकी सेहत खराब है