उत्तर प्रदेशराज्य

राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय में शुरू हुई ऑनलाइन क्लासेज

स्वतंत्रदेश,लखनऊ :कोरोना संक्रमण काल में सबकुछ बदल गया है। एक ओर जहां विश्वविद्यालयों में प्रवेश प्रक्रिया समाप्त हो रही है तो दूसरी ओर ऑनलाइन कक्षाएं भी शुरू हो गई हैं। डॉ.राम मनोहर लाेहिया राष्ट्रीय विधि विवि में भी कानून की पढ़ाई ऑनलाइन हो गई है। इसके लिए शिक्षकों की ओर से तैयारियां पूरी कर ली गईं हैं।

डॉ.राम मनोहर लाेहिया राष्ट्रीय विधि विवि में भी कानून की पढ़ाई ऑनलाइन हो गई है

नए सत्र से इस बार कानून की पढ़ाई में कई बदलाव किए गए हैं। आपसी समझौते को तरजीह के साथ ही मूट कोर्ट में इसे मुख्य विषय रूप में पढ़ाने की कवायद चल रही है। इसे लेकर बैठक भी हो चुकी है। विवि की प्रवक्ता डॉ.अलका सिंह ने बताया कि ऑनलाइन कक्षाएं शुरू हो गईं हैं। यूजीसी की गाइड लाइन और सरकार के निर्देशाें के अनुरूप शिक्षण कार्य किया जा रहा है। कर्मचारियों और शिक्षकों को सुरक्षा इंतजामों के साथ बुलाया जा रहा है। कुलपति प्रो.एसके भटनागर की ओर से समय-समय पर शिक्षकों और कर्मचारियों के साथ बैठक कर सुरक्षा इंतजामों पर मंथन किया जाता है।

विधि विश्वविद्यालय में 500 ई-बुक्स और सात हजार जनरल

डॉ.राम मनोहर लोहिया राष्ट्रीय विधि विवि के उप-पुस्तकालयाध्यक्ष,डॉ.मनीष कुमार बाजपेयी ने बताया कि ऑनलाइन कक्षाओं के साथ ही विवि के डिजिटल लाइब्रेरी में विद्यार्थियों के ऑनलाइन किताबें पढ़ने की संख्या में भी इजाफा होेने लगा है

Related Articles

Back to top button