हरा-भरा होगा रामनगरी का हाईवे
स्वतंत्रदेश,लखनऊ: रामनगरी को आकर्षक स्वरूप प्रदान करने के कार्य जमीन पर दिखने लगे हैं। राष्ट्रीय राजमार्ग से होकर गुजरेंगे तो आप को रामनगरी में होने का एहसास होगा। हाईवे की दीवारों पर रामायण के प्रसंग, जहां रामनगरी के आध्यात्मिक पक्ष से अवगत कराते नजर आ रहे हैं, वहीं देसी-विदेशी पौधों से हाईवे को हरा-भरा रखा जाएगा। खजूर और मैक्सिको में पाए जाने वाले विशेष किस्म के ताड़ के पेड़ वाङ्क्षशगटोनिया पाम सहित कई देसी और विदेशी पौधों की श्रृंखला हाईवे पर देखने को मिलेगी। इनकी जड़ें चारों ओर फैलती नहीं है, इसलिए ये पेड़ हाईवे के लिए सुरक्षित माने जाते हैं। बनारस में एयरपोर्ट से लेकर शहर तक और जयपुर-दिल्ली हाईवे पर भी इन पौधों को रोपित किया गया है। यही नहीं नार्थ अमेरिका में पाए जाने वाले जुनिपर प्रोस्ट्रेटा, फाइकस सहित देसी और विदेशी पौधों एवं फूलों की 12 प्रजातियां हाईवे के डिवाइडर और अंडरपास में लगाई जाएंगी।

भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण की यह योजना विकास प्राधिकरण की निगरानी में आकार ले रही है। आठ करोड़ रुपये का यह प्रोजेक्ट है। सांसद लल्लू सिंह ने हाईवे का सुंदरीकरण कराने के लिए पहल की थी, जिसके बाद इसे विजन डाक्युमेंट भी शामिल किया गया। लखनऊ की कार्यदायी संस्था एमवीडी इंफ्रा हाईवे को संवारने का कार्य कर रही है। प्राधिकरण के उपसचिव स्वर्णिमराज की देखरेख में कार्य को आगे बढ़ाया जा रहा है। कार्यदायी संस्था के प्रोजेक्ट प्रभारी नीलेश सिंह अपने को सौभाग्यशाली मानते हैं कि राममंदिर निर्माण की बेला में उन्हें रामनगरी को संवारने की जिम्मेदारी मिली है। उन्होंने बताया कि तय समय में कार्य को पूर्ण किया जाएगा।