उत्तर प्रदेशराज्य

लखनऊ के मंदिर में हर महीने होगी भस्म आरती

स्वतंत्रदेश,लखनऊ :श्रावण मास के सोमवार को होने वाली भस्म आरती अब हर महीने के तीसरे सोमवार को होगी। राजेंद्र नगर के महाकाल मंदिर में होने वाली आरती को लेकर तैयारियां शुरू होगी। मंदिर के व्यवस्थापक अतुल मिश्रा ने बताया कि भोर में चार बजे होने वाली आरती का सोशल मीडिया पर प्रसारण होगा। श्रद्धालु संक्रमण से बचने के लिए घर बैठे आरती देख सकते हैं। कोरोना संकट काल और दूरस्थ भक्तों की सुविधा के लिए हर दिन 7:30 बजे होने वाली आरती का प्रसारण भी हो रहा है। मंदिर में अभी तक केवल श्रावण मास में ही भस्म आरती की बुकिंग की जाती रही है।

                शिक्षकों को तैन ती देने के 4 महीने बाद हरकत में आए बीएसए रायबरेली।

सोमवार को उज्जैन की भस्म से आरती सुबह चार बजे होगी। 26 जुलाई, दो अगस्त, नौ अगस्त और 16 अगस्त के साथ प्रदोष काल में पांच अगस्त और 20 अगस्त को विशेष पूजन होगा। नागपंचमी पूजन 13 अगस्त को किया जाएगा। मंदिर परिसर में भस्म आरती, रुद्राभिषेक, प्रदोष पूजन के साथ ही श्रावण के हर दिन आरती श्रृंगार की भी बुकिंग की जाएगी। पूजन के लिए खासतौर से उज्जैन के महाकाल मंदिर से जोत, भस्म और पवित्र हरिहर जल लाया जाएगा। महाकाल मंदिर की स्थापना 20 जनवरी 1960 में की गई थी। मंदिर की ओर से कोरोना संकट काल में जरूरतमंदों की मदद की जा रही है।

Related Articles

Back to top button