उत्तर प्रदेशराज्य

नगर निगम ने बदले सड़कों और चौराहों के नाम

स्वतंत्रदेश,लखनऊ :शहर की कई सड़कों और चौराहों की पहचान अब साहित्कार योगेश प्रवीन से लेकर किसी न किसी नामचीन के नाम से पहचानी जाएगी। नगर निगम सदन ने शहर की कई सड़कों को नाम दिया है। वरिष्ठ इतिहासकार रहे स्वर्गीय योगेश प्रवीन के नाम पर मौलवीगंज वार्ड के रकाबगंज चौराहे का नाम। उनकी स्मृति में एक द्वार का निर्माण भी किया जाएगा।

राजधानी लखनऊ की कई सड़कों और चौराहों की पहचान अब साहित्कार योगेश प्रवीन से लेकर किसी न किसी नामचीन के नाम से पहचानी जाएगी।

आचार्य नरेंद्र देव वार्ड स्थित नैपियर रोड पार्क-1 का नाम पूर्व राज्यपाल स्वर्गीय लालजी टण्डन के नाम

– उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मण्डल के राष्ट्रीय अध्यक्ष रहे और वरिष्ठ व्यापारी नेता स्वर्गीय पंडित श्याम बिहारी मिश्रा के नाम से तालकटोरा रोड और पास के चौराहे का नामकरण

ऐतिहासिक पुरानी जेल से ही नौ अगस्त 1925 को काकोरी क्रांति के बाद क्रांति के मुखिया पंडित राम प्रसाद बिस्मिल के नाम पर पुरानी जेल की सड़क का नाम

नजरबाग बड़ी पार्क का नाम स्वतंत्रता संग्राम सेनानी पंडित स्वर्गीय रामपाल त्रिवेदी के नाम

आपातकाल और श्री राम जन्मभूमि जैसे आंदोलनों में जेल गए वरिष्ठ समाजसेवी स्वर्गीय विजय अग्रवाल के नाम पर टेढ़ी पुलिया चौराहे का नाम विजय अग्रवाल चौक

चारबाग स्थित नत्था चौराहे के नामकरण शहीद भगत सिंह चौक किया।

गुरुनानक नगर मोहल्ले में स्थित पार्क का नामकरण गुरूनानक वाटिका

महानगर के रहीम नगर चौराहे के नाम सरदार गुरुमुख सिंह आनंद चौराहा एवं रहीम नगर चौराहे से कुकरैल बंधे तक की सड़क का नाम सरदार गुरुमुख सिंह आनंद मार्ग किया गया।

Related Articles

Back to top button