उत्तर प्रदेशराज्य
DSP अमरेश बघेल को बाराबंकी से दबोचा गया
स्वतंत्रदेश,लखनऊ :करीब एक साल से निलंबित चल रहे डिप्टी एसपी अमरेश सिंह बघेल को बाराबंकी टोल प्लाजा से वाराणसी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। अमरेश पर आरोप है कि उन्होंने घोसी के बसपा सांसद अतुल राय को रेप के मामले में क्लीन चिट दी थी। इसके बाद अतुल के पक्ष में अदालत में गवाही भी दी। अमरेश के खिलाफ रेप पीड़िता और उसके गवाह को आत्महत्या के लिए उकसाने सहित अन्य गंभीर आरोपों में लंका थाने में इंस्पेक्टर महेश पांडेय की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है।
16 अगस्त को पीड़िता और केस के गवाह ने सुप्रीम कोर्ट के सामने आत्मदाह कर लिया था। आत्मदाह से पहले पीड़िता ने अमरेश सिंह बघेल का नाम लिया था। इससे पहले इसी केस में पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर की गिरफ्तारी हो चुकी है।