अवैध हथियारों की फैक्ट्री 9वीं बार पकड़ी गई
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:चुनावी समर में सहारनपुर में पिछले 20 दिनों में अवैध हथियार बनाने की 9 फैक्ट्रियां पकड़ी जा चुकी हैं। मंगलवार को भी थाना सदर बाजार पुलिस ने मोहल्ला न्यू आवास विकास कॉलोनी में खाली पड़े मकान से अवैध हथियारों की फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने मेरठ के किठौर के एक आरोपी शाहिद को गिरफ्तार किया है। जबकि दूसरा आरोपी शकील मौके से भागने में कामयाब हो गया है। पुलिस ने मौके से 13 असहले बरामद किए हैं।
पुलिस का कहना है कि चुनावी समर में अवैध हथियारों की सहारनपुर में लगातार 9 अवैध हथियारों की फैक्ट्री मिलना, कहीं न कहीं चुनाव को प्रभावित करने की मंशा है। मेरठ, मुजफ्फरनगर, शामली, बागपत को छोड़कर बदमाशों और दो नंबर के काम करने वालों की निगाह सहारनपुर पर है। यही कारण है कि उपरोक्त जिलों को छोड़कर यहां पर अवैध हथियार बनाए जा रहे हैं, लेकिन पुलिस इनके मंसूबों को फेल कर रही है। एसपी सिटी राजेश कुमार ने बताया कि एक आरोपी फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है। गिरफ्तार आरोपी पर दिल्ली सहित यूपी में मुकदमे दर्ज हैं।