बरेली में मनचलों का दुस्साहस
स्वतंत्रदेश,लखनऊ: बरेली में नाबालिग छात्रा से छेड़खानी का वीडियो सामने आया है। छात्रा दोस्त के साथ बैठी थी, तभी करीब आठ लड़कों ने दोनों घेरकर बदतमीजी शुरू कर दी। लड़कों ने इसका वीडियो बनाया, जो अब वायरल हो रहा है। छात्रा के पिता की तहरीर पर सभी आरोपियों पर केस दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
मामला शीशगढ़ थानाक्षेत्र का है। एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने बताया कि लड़की इंटर की छात्रा है। 21 सितंबर को वह दोस्त के साथ सुनसान जगह पर थी। गांव के लड़कों ने ही दोनों को घेरकर बदसलूकी की।
शुरूआत में छात्रा ने अपने साथ हुई इस घटना के बारे में किसी से जिक्र नहीं किया। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने पर घरवालों ने उससे पूछताछ की। इसके बाद छात्रा के पिता ने बरेली के शीशगढ़ थाने में आठ लोगों के खिलाफ छेड़छाड़ का मुकदमा दर्ज कराया है।