उत्तर प्रदेशराज्य

लखनऊ-वाराणसी रेल खंड पर टूटी पटरी

स्वतंत्रदेश,लखनऊ :लखनऊ-वाराणसी रेलखंड पर भूआपुर गांव के पास रेल पटरी कटने का मामला सामने आया है। सही समय से सूचना मिलने पर किसी तरह की अनहोनी नहीं हो पाई है। रेलवे के अधिकारी मौके पर पहुंच गए और लाल झंडी लगा ट्रेनों के आवागमन को रोककर पटरी की दुरुस्त करने में जुट गए है। मामले की जानकारी उच्चाधिकारियों को भी दी गई है।

         रेलवे के अधिकारियों के साथ जीआरपी की मौके पर पहुंची रोका गया ट्रेनों का आवागमन।

सुलतानपुर जंक्शन से लगभग डेढ़ किलोमीटर आगे करौंदिया रेलवे क्रासिंग के करीब सुबह 11 बजे के करीब खेत की ओर जा रहे ग्रामीणों ने रेलवे लाइन की एक साइड की पटरी कटी देखी तो इसकी जानकारी ग्राम प्रधान हरिहर ईसापुर आसिफ को दी। सूचना पर वह भीगते हुए मौके पर पहुंचे कुड़वार ब्लाक चुनाव ड्यूटी में लगे गभरिया चौकी के प्रभारी अजय द्विवेदी को सूचना दी। मतगणना में व्यस्त दारोगा ने इस मामले की सूचना कोतवाली नगर के एसएचओ संदीप राय को दिया। वह अपनी टीम के साथ बिना किसी देरी मौके पर पहुंचे और रेलवे के अधिकारियों को अवगत कराते हुए ट्रेनों के आवागमन को रोका। मौके पर रेलवे के अधिकारी, इंजीनियर भी पहुंच गए। रेलवे के अधिकारियों ने कंट्रोल रूम को फोन करके सूचित किया। एसओ जीआरपी ने इस बात की पुष्टि की है। फिलहाल खबर लिखे जाने तक माल गाड़ी रोकी गई है और इस मामले की सूचना लखनऊ तक को दे दी गई है। पटरी की दुरुस्त करने का काम किया जा रहा है।

Related Articles

Back to top button