कांग्रेस अध्यक्षने राज्यपाल पर लगाया आरोप
स्वतंत्रदेश,लखनऊ :प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने शुक्रवार को राज्यपाल आनंदीबेन पटेल पर भाजपा नेता के रूप में व्यवहार करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि राज्यपाल ने लोकतंत्र का अपमान किया है। कांग्रेस का आरोप है कि प्रदेश में कोरोना से निपटने में विफलता व कोरोना टीकाकरण की धीमी गति जैसे विषयों पर ज्ञापन देने के लिए कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल को समय देकर राज्यपाल ने अचानक निरस्त कर दिया। उन्होंने प्रदेश सरकार की विफलताओं पर पर्दा डालने के लिए यह जनविरोधी कार्य किया है। कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने बाद में राज्यपाल के एडीसी को ज्ञापन सौंपा।
इसके बाद कांग्रेस मुख्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता में प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि 22 करोड़ आबादी वाले राज्य के कुल 34 लाख लोगों को डबल डोज देकर अपनी पीठ थपथपाने वाली सरकार को सभी को वैक्सीन देने में लगभग 13 वर्ष लगेंगे। सरकार की वैक्सीनेशन नीति व धीमी गति के कारण संकट भयावह रूप लेता जा रहा है। पूरे देश में बिहार के बाद सबसे कम वैक्सीन उत्तर प्रदेश में लगी है। योगी सरकार झूठे दावे कर प्रदेश को धोखा दे रही है। उन्होंने कहा कि शहरी इलाकों में 80 प्रतिशत व ग्रामीण इलाकों में कुल 22 प्रतिशत लोग ही इंटरनेट इस्तेमाल करते हैं। ऐसे में ग्रामीणों का टीकाकरण कैसे होगा। अब तो टीकाकरण में भी लगातार लापरवाही की शिकायतें आ रही हैं। जनता के जीवन से खिलवाड़ किया जा रहा है।
पूर्व राज्यसभा सदस्य डा. पीएल पुनिया ने कहा कि योगी सरकार की अदूरदर्शिता और गलत नीतियों के कारण प्रदेशवासियों को संकट का सामना करना पड़ रहा है। पूर्व मंत्री नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने कहा कि जब लोग एक दूसरे के सहयोग की भावना के साथ संकटकाल में मदद कर रहे हैं, ऐसे समय में सरकार ने जनता का साथ छोड़ दिया है। एमएलसी दीपक सिंह ने कहा कि राज्य सरकार अपनी विफलताओं पर पर्दा डालने के लिए आंकड़ेबाजी के खेल में लगी हुई है।