राममंदिर को उड़ाने की साजिश: आसपास के इलाकों में सतर्कता बढ़ाई गई
स्वतंत्रदेश,लखनऊफरीदाबाद में जिले के मिल्कीपुर निवासी एक संदिग्ध आंतकी के पकड़े जाने के बाद अयोध्या में सतर्कता बढ़ा दी गई है। पूछताछ में खुलासा हुआ था कि राममंदिर को उड़ाने की साजिश रची जा रही थी। इसको देखते हुए पिछले तीन-चार दिनों से राममंदिर व आसपास के इलाकों में सतर्कता बढ़ाई गई है। इसी क्रम में बृहस्पतिवार रात सुरक्षा बलों ने राममंदिर के आसपास के घरों में रहने वाले लोगों को हिदायत दी कि अपने घर में अपरिचित को न रोकें।

एसपी सुरक्षा बलरामाचारी दुबे की अगुवाई में सुरक्षाबलों ने राममंदिर के आसपास के इलाकों में बृहस्पतिवार रात भ्रमण कर संदिग्ध मिले युवकों से पूछताछ की। कटरा, दुराही कुंआ, जैन मंदिर के पीछे, टेढ़ीबाजार आदि क्षेत्रों में रह रहे लोगों को घर में किसी भी अपरिचित को न रोकने की हिदायत दी गई। साथ ही लोगों से अपील की गई कि कोई संदिग्ध, व्यक्ति व वस्तु दिखे तो तत्काल पुलिस को सूचना दें।एसपी सुरक्षा ने बताया कि राममंदिर से सटे इलाकों में लगे सभी सीसीटीवी कैमरे चेक किए गए। सभी कैमरे काम कर रहे हैं, पूरा इलाका कैमरे की नजर में है। कुछ इलाकों में प्रकाश व्यवस्था का अभाव था, ऐसे इलाकों में नए सिरे से प्रकाश व्यवस्था दुरूस्त की जा रही है। कई जगहों पर झाड़ियां उग आई हैं, इसको साफ करने के लिए नगर आयुक्त को पत्र लिखा गया है। मंदिर के आसपास की दुकानों पर लगातार चेकिंग की जा रही है। दुकानदारों से भी सहयोग की अपील की गई है।