प्रथम चरण के लिए आज से नामांकन शुरू
स्वतंत्रेश.लखनऊ : उत्तर प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में प्रथम चरण के मतदान के लिए 18 जिलों में नामांकन पत्र दाखिल करने का काम शनिवार सुबह आठ बजे से शुरू होगा। अगले दिन रविवार को भी पर्चे भरने का काम शाम पांच बजे तक चलेगा।
15 अप्रैल को प्रस्तावित पहले चरण के मतदान के लिए जिला पंचायत सदस्य, क्षेत्र पंचायत सदस्य, ग्राम प्रधान व ग्राम पंचायत सदस्यों के पदों के नामांकन पत्र शनिवार व रविवार को जमा होंगे। नामांकन पत्रों की जांच पांच व छह अप्रैल को सुबह आठ बजे से की जाएगी। उम्मीदवार अपने नाम सात अप्रैल को सुबह आठ से दोपहर तीन बजे तक वापस ले सकते हैं। नाम वापसी के बाद इसी दिन दोपहर तीन बजे से चुनाव चिन्ह आवंटित किए जाएंगे। मतदान 15 अप्रैल की सुबह सात से शाम छह बजे तक होगा।
इन जिलों में होगा नामांकन : सहारनपुर, गाजियाबाद, रामपुर, बरेली, हाथरस, आगरा, कानपुर नगर, झांसी, महोबा, प्रयागराज, रायबरेली, हरदोई, अयोध्या, श्रावस्ती, संतकबीरनगर, गोरखपुर, जौनपुर व भदोही।
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के चारों पदों के चुनाव की तारीखों का एलान कर दिया गया है। जिलेवार चार चरणों में 15 अप्रैल से 29 अप्रैल के दरमियान साढ़े आठ लाख से अधिक पदों के लिए वोट डाले जाएंगे। पंचायत के चारों पदों (ग्राम पंचायत सदस्य, ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य व जिला पंचायत सदस्य) के लिए एक साथ चार चरणों में जिलेवार चुनाव कराए जाएंगे। पहले चरण में 18 जिलों के सभी पदों के लिए 15 अप्रैल को मतदान होगा। दूसरे चरण में 20 जिलों में 19 अप्रैल को, तीसरे में भी 20 जिलों में 26 अप्रैल को और चौथे व अंतिम चरण में 17 जिलों के सभी पदों के लिए 29 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे। मतदान सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक किया जा सकेगा।
कुल 8,69,658 पदों में ग्राम पंचायत सदस्य के ही 7,32,563 पद हैं। ग्राम प्रधान के 58,189, क्षेत्र पंचायत सदस्य के 75,855 और जिला पंचायत सदस्य के 3,051 पदों के लिए वोट डाले जाएंगे। विभिन्न कारणों से 18 ग्राम पंचायतों के चुनाव नहीं कराए जा रहे हैं। जिला निर्वाचन अधिकारियों (डीएम) को चुनाव संबंधी सूचना शुक्रवार को और निर्वाचन अधिकारियों (पंचायत) को 27 मार्च को उसे जारी करने के निर्देश दिए गए हैं। चुनाव की सभी को जानकारी हो सके इसके लिए गांवों में मुनादी कराने को भी कहा गया है। 27 मार्च से नामांकन पत्रों की बिक्री शुरू होने के साथ ही चुनाव की प्रक्रिया शुरु हो जाएगी।
राज्य निर्वाचन आयोग के मुताबिक अबकी पंचायत चुनाव में कुल 12.39 करोड़ मतदाता वोट डालेंगे। इनमें 53.01 फीसद पुरुष तथा 46.99 फीसद महिला मतदाता हैं। पंचायत चुनाव के लिए कुल ग्रामीण आबादी का 67.45 फीसद मतदाता (ईपी रेशियो) हैं। आयोग के अनुसार मतदान के लिए कुल 80,762 मतदान केंद्र और 2,03,050 मतदेय स्थल (पोलिंग बूथ) बनाए गए हैं।