उत्तर प्रदेशराज्य

कार, जीप व वैन पर पहले की तरह एकल यात्रा शुल्क

स्वतंत्रदेश,लखनऊ :भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआइ) टोल प्लाजा पर शुल्क एक अप्रैल से बढ़ाने जा रहा है। लखनऊ रायबरेली हाई वे पर कार, जीप व वैन को पहले की तरह एकल यात्रा पर 95 रुपये ही देना होगा। एक दिन में वापसी यात्रा का शुल्क 145 रुपये होगा, पहले यह 140 रुपये था। इसी तरह कार, जीप, वैन व हल्के मोटर वाहन को 50 एकल यात्रा का सिर्फ 3205 देना होगा, एक अप्रैल से पहले यह राशि 3095 रुपये थी। वहीं 20 किमी.दूरी के अंदर गैर वाणिज्यक वाहन के लिए मासिक पास 285 रुपये निर्धार‍ित किया गया है।

एक अप्रैल से बढ़ेगा बोझ 20 किमी.दूरी के अंदर गैर वाणिज्यक वाहन के लिए मासिक पास 285 रुपये होगा।

एनएचएआइ अफसरों के मुताबिक सभी श्रेणियों के वाहनों के लिए भुगतान के समय से 24 घंटे के भीतर वापसी यात्रा छूट 25 फीसद और एक माह में 50 एकल यात्रा पर 33 फीसद की छूट दी जाएगी। महाप्रबंधक व परियोजना निदेशक एनएन गिरी ने बताया मध्य रात्रि 12 बजे के बाद यह शुल्क लेने की प्रकिया टोल प्लाजा पर शुरू कर दी जाएगी।

उन्होंने बताया कि हल्के वाणिज्यक वाहन, हल्के माल वाहक वाहन अथवा मिनी बस से एकल यात्रा पर 150 के स्थान पर 155 रुपये, उसी दिन वापसी यात्रा पर 235 कर दिया, पहले 225 रुपये था। बस व ट्रक (दो धुरी वाले) 325 रुपये, पहले 315 रुपये था। उसी दिन वापसी करने पर 470 रुपये था जो अब 490 रुपये हो गया। तीन धूरी वाले वाणिज्यक वाहन का 345 से बढ़ाकर 355 रुपये और उसी दिन वापसी पर 515 रुपये से बढ़ाकर 530 रुपये कर दिया गया है। उधर नवाबगंज, कानपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर कार, जीप व वैन को 80 रुपये व छोटे वाणिज्यक वाहन को एक अप्रैल से 130 रुपये देना होगा।

Related Articles

Back to top button