बरसात के कारण योगी का बाराबंकी दौरा रद
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:उत्तर प्रदेश में बीते 12 घंटे से हो रही बरसात के साथ ही खराब मौसम का बड़ा असर हो रहा है। खराब मौसम के कारण सीएम योगी आदित्यनाथ का गुरुवार का बाराबंकी दौरा रद हो गया है। उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य को भी खराब मौसम के कारण हरदोई के कार्यक्रम में शामिल होने लखनऊ से सड़क मार्ग से जाना पड़ा है।
सीएम योगी आदित्यनाथ को गुरुवार को बाराबंकी में दो जनसभा को संबोधित करना था। यहां पर लगातार बारिश के कारण उनके कार्यक्रम स्थल राजकीय इंटर कॉलेज के मैदान में काफी पानी भर गया। जिसके कारण यहां पर जगह-जगह होर्डिंग टूटकर गिर गई है। इन अव्यवस्थाओं के चलते कार्यक्रम टाला गया है। लगातार बारिश के कारण हैलिकॉप्टर की लैंडिग में भी परेशानी हो रही थी। जिलाधिकारी डॉ आदर्श सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का गुरुवार का कार्यक्रम तेज बारिश के कारण निरस्त कर दिया गया है। आयोजन स्थल पर पानी भर गया है, जबकि तेज हवा के चलते स्टेज टूट गया है।