उत्तर प्रदेशराज्य

 नेशनल गेम्स में पदक जीतने वाले खिलाड़ियों का सम्मान

स्वतंत्रदेश ,लखनऊ:यूपी की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने कहा कि बसंत पंचमी के पवित्र दिन पर खिलाड़ियों के सम्मान की खुशी है। खिलाड़ी जब खिलाड़ी बनता है तब उनकी शारीरिक, मानसिक, बौद्धिक क्षमता के साथ सबसे महत्वपूर्ण अनुशासन बढ़ता है। बिन अनुशासन मानव जीवन में गड़बड़ी होती है। परिणाम स्वरूप इज्जत पर भी आंच आती है। आमने-सामने जब खेलते हैं, तो कभी हार तो कभी जीत मिलती है। हार पर निराश न हों, आगे जीतने का प्रयास करना चाहिए और जब जीतते हैं तो आडंबर नहीं आना चाहिए।  


राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने उत्तर प्रदेश दिवस समारोह के अंतर्गत गुरुवार को राजभवन के गांधी सभागार में आयोजित कॉमनवेल्थ गेम्स-2022 व 36वें नेशनल गेम्स-2022 में पदक जीतने व प्रतिभाग करने वाले खिलाड़ियों के अलंकरण समारोह को संबोधित किया। राज्यपाल ने कहा कि खिलाड़ी को खेल के साथ पढ़ना कतई नहीं छोड़ना चाहिए। सर्टिफिकेट के साथ आप खेल की दुनिया में नाम रोशन करते हैं। इससे अवसर जल्दी मिलता है। नियुक्ति के लिए डिग्री व खिलाड़ी का सर्टिफिकेट है तो आपका चयन पहले होगा। क्षमता के अनुरूप आगे बढ़ना चाहिए। राज्यपाल ने कहा कि मेरठ में खेल विश्वविद्यालय में शिलान्यास के लिए जब पीएम आए थे तो खिलाड़ियों से चर्चा की थी कि आप जहां से आते है, वहां के प्राइमरी-सेकेंडरी स्कूल के बच्चों को सिखाओ। आपका टैलेंट आसपास के लोगों तक पहुंचना चाहिए। उनको फायदा होगा, उससे अधिक आपको फायदा होगा। बच्चों के साथ खेलने पर आनंद आएगा और अभिभावक भी आपकी सराहना करते रहेंगे। एक खिलाड़ी-10 खिलाड़ी को तैयार करे, ऐसी सोच होनी चाहिए। 

कॉमनवेल्थ गेम्स में पदक जीतने वाले खिलाड़ियों का सम्मान
मुजफ्फरनगर की दिव्या काकरान- कांस्य (कुश्ती)-50 लाख 
सरिता रोमित सिंह-प्रतिभाग (एथलेटिक्स) -5 लाख
पूनम यादव प्रतिभाग (भारोत्तोलन)-5 लाख 
पूर्णिमा पांडेय- प्रतिभाग (भारोत्तोलन) -5लाख 
रोहित यादव- प्रतिभाग (एथलेटिक्स) -5 लाख
विश्वनाथ यादव- प्रतिभाग (ट्रायथलॉन) -5 लाख 

रजत पुरस्कार (4 लाख रुपये)  
पूनम यादव-भारोत्तोलन (76 किग्रा.) 
सबीरा हैरिस-शूटिंग
किरन देवी-रोइंग 
अरविंद पवार-साइक्लिंग 
दीपिका वर्मा-डिस्कस थ्रो
आदित्य सिंह राणा-जिम्नास्टिक
रोहित यादव- जेवलिन थ्रो
सैयद बुरहान-साइक्लिंग 
करुणा शर्मा-जूडो (78 किग्रा. भारवर्ग)
टीम गेम्स (जिम्नास्टिक)

कांस्य पदक
राशि शर्मा-बॉक्सिंग
रूपम- एथलेटिक्स
अभिषेक चौधरी-जूडो (81 किग्रा. भारवर्ग)
शिवानी- 
कपिल नागर-वुशु- 
वीनेश कुंडु-कुश्ती 
यतेंद्र-कुश्ती 
आदित्य- मलखंभ 
राधा राजपूत-मलखंभ 
कविता यादव-एथलेटिक्स 
फ्रीडम यादव- कुश्ती
नीलम-कुश्ती 
मो. .. जिम्नास्टिक
साक्षी चौधरी 
टीम गेम्स इवेंट के प्रतिभागियों को भी पुरस्कृत किया गया।

Related Articles

Back to top button