उत्तर प्रदेशराज्य
आशीष की रिमांड का आज पहला दिन
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:लखीमपुर हिंसा के आरोपी और गृह राज्यमंत्री अजय मिश्र के बेटे आशीष को पुलिस ने मंगलवार सुबह 10 बजे तीन दिन की रिमांड पर ले लिया है। इससे पहले आशीष का मेडिकल चेकअप कराया गया। आशीष के वकील अवधेश सिंह भी जेल के बाहर मौजूद थे। पहले आशीष को पुलिस लाइन ले जाया जा रहा है।

SIT की टीम आशीष से 72 घंटों में उन 54 मिनट का हिसाब लेगी, जिस दौरान 3 अक्टूबर को तिकोनिया में हिंसा हुई। पुलिस पूछताछ में आशीष साबित नहीं कर पाया कि उस दौरान वह दंगल में था। इसके साथ ही उसके मोबाइल और आरोपियों से मिले साक्ष्यों के आधार पर पूछताछ करेगी। सोमवार को कोर्ट ने SIT की अर्जी पर तीन दिन की रिमांड मंजूर की थी। 15 अक्टूबर को सुबह 10 बजे आशीष को पुलिस फिर से जेल में दाखिल करेगी।