शराब तस्कर गिरफ्तार
स्वतंत्रदेश,लखनऊ :उत्तर प्रदेश के बहराइच में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। यहां पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है। जो अपने घर से ही अवैध शराब का कारोबार करता था। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करने के साथ-साथ भारी मात्रा में अवैध शराब भी पकड़ी है।
मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने की कार्रवाई
मामला कैसरगंज कोतवाली क्षेत्र के ग्राम कडसर बिटौरा का है। जहां का निवासी संजय सिंह अपने घर से अवैध शराब का व्यापार करता था। जिसकी सूचना पुलिस को मुखबिर से मिली थी। जिसके बाद कैसरगंज पुलिस और एसओजी की टीम ने शुक्रवार की साम 7 बजे के आसपास संयुक्त कार्रवाई की।
घर से 1215 शीशीयां बरामद
टीम ने जब घर पर छापा मारा तो संजय सिंह नाम के युवक को गिरफ्तार किया। इसके अलावा वहां से 27 पेटी देसी शराब और 1215 झूम ब्रांड की शीशीयां बरामद की है। घर में युवक के बीवी बच्चों समेत कुल पांच लोग रहते है। पुलिस ने बताया कि पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपनी पहचान बताई है। उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया।