उत्तर प्रदेशराज्य

एलडीए में 40 इंजीनियरों के बदले काम

स्वतंत्रदेश,लखनऊ:एलडीए में बृहस्पतिवार का दिन तबादलों का रहा। वीसी अभिषेक प्रकाश के आदेश पर मुख्य अभियंता इंदुशेखर सिंह ने 40 इंजीनियरों के तबादले कर काम और क्षेत्र बदल दिए। अचानक जारी हुई तबादलों की सूची से खलबली मच गई। इस दौरान 24 अवर अभियंता, 14 सहायक अभियंता और दो अधिशासी अभियंताओं के काम में बदलाव किया गया है। सबसे अधिक बदलाव अवैध निर्माण देखने वाले प्रवर्तन जोनों में हुए हैं। अधिशासी अभियंता नवनीत कुमार शर्मा को अपने पूर्व के अभियंत्रण जोन-7 के कामों के अलावा ऐशबाग हाइट्स, मोती झील योजना आदि के काम भी दिए गए हैं। पूर्व में यह काम देख रहे अधिशासी अभियंता ओपी मिश्र अब केवल अनुरक्षण का काम ही देखेंगे। इस बदलाव के पीछे अधिशासी अभियंता ओपी मिश्र की व्यक्तिगत दिक्कतें बताई गई हैं।

                     वीसी के आदेश पर एक्सईएन, जेई, एई के बदले काम व क्षेत्र

इनके कामों में भी बदलाव
सहायक अभियंता
राजपाल सिंह सिसौदिया (अभियंत्रण जोन-2 से मुख्य अभियंता कार्यालय), राजीव मिश्रा (अभियंत्रण जोन-5 में ही अवर अभियंता से प्रोन्नत), विपिन कुमार त्रिपाठी (अभियंत्रण जोन-7 से अनुरक्षण), मो. इस्माइल खां (अभियंत्रण जोन-4 से प्रवर्तन जोन-6), रवि खरे (मानचित्र से आईजीपी), योगेश प्रताप सिंह (मानचित्र से उद्यान), नरेंद्र कुमार (अभियंत्रण जोन-1 से उद्यान), संजय जिंदल (प्रवर्तन जोन-7 से अभियंत्रण जोन-2), राज कुमार (प्रवर्तन जोन-1 का काम हटा, अब अभियंत्रण जोन-3 केवल), एसएन प्रसाद (प्रवर्तन जोन-5 से अभियंत्रण जोन-4), अजय गोयल (अभियंत्रण जोन-5 से प्रवर्तन जोन-1), राजीव खरे (अभियंत्रण जोन-4 से प्रवर्तन जोन-4), एनएस शाक्या (प्रवर्तन जोन-6 से प्रवर्तन जोन-5), राजेश सिंह तोमर (प्रवर्तन जोन-4 से प्रवर्तन जोन-7)।

अवर अभियंता
आशीष श्रीवास्तव (अभियंत्रण जोन-1 से मुख्य अभियंता कार्यालय), अंशू (प्रवर्तन जोन-3 से अभियंत्रण जोन-1), लक्ष्मण सिंह (मानचित्र से अभियंत्रण जोन-1), आनंद कुमार द्विवेदी (अभियंत्रण जोन-1 से अभियंत्रण जोन-5), आरके शर्मा (प्रवर्तन जोन-1 से अभियंत्रण जोन-5), शिव कुमार (मानचित्र से अभियंत्रण जोन-6), बिजेंद्र सिंह (प्रवर्तन जोन-5 से प्रवर्तन जोन-1), रवि प्रकाश (प्रवर्तन जोन-7 से प्रवर्तन जोन-1), रवि शंकर राय (प्रवर्तन जोन-7 से प्रवर्तन जोन-1), एचपी गुप्ता (प्रवर्तन जोन-1 से प्रवर्तन जोन-2), विनोद शंकर सिंह (प्रवर्तन जोन-2 से प्रवर्तन जोन-3), रंगनाथ सिंह (अभियंत्रण जोन-4 से प्रवर्तन जोन-4), ज्ञानेश्वर सिंह (प्रवर्तन जोन-5 से प्रवर्तन जोन-4), भरत पांडेय (प्रवर्तन जोन-6 से प्रवर्तन जोन-5), एसएन चौबे (प्रवर्तन जोन-6 से प्रवर्तन जोन-5), सुशील कुमार सिंह (अभियंत्रण जोन-4 से प्रवर्तन जोन-5), जितेंद्र मोहन (प्रवर्तन जोन-5 से प्रवर्तन जोन-6), अंबरीश शर्मा (प्रवर्तन जोन-1 से प्रवर्तन जोन-6), अजय महेेंद्रा (प्रवर्तन जोन-5 से प्रवर्तन जोन-6), सुभाष चंद्र शर्मा (प्रवर्तन जोन-4 से प्रवर्तन जोन-7), शिव प्रताप सिंह (प्रवर्तन जोन-6 से प्रवर्तन जोन-7), डीके शुक्ला (प्रवर्तन जोन-6 से प्रवर्तन जोन-7), नागेंद्र मिश्र (प्रवर्तन जोन-2 नई तैनाती), संजय मिश्र (प्रवर्तन जोन-4 नई तैनाती)।

 

 

Related Articles

Back to top button