बाबरी मस्जिद एक्शन कमेटी के अध्यक्ष अधिवक्ता का निधन
स्वतंत्रदेश , लखनऊ:मुस्लिम पर्सनल ला बोर्ड के मेंबर प्रसिद्ध वरिष्ठ अधिवक्ता जफरयाब जिलानी का निशात अस्पताल में इलाज के दौरान निधन हो गया। बता दें कि वो बाबरी मस्जिद एक्शन कमेटी के अध्यक्ष व यूपी के अपर महाधिवक्ता रह चुके थे।ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड (एआइएमपीएलबी) के सचिव जफरयाब जिलानी लंबे समय से बीमार चल रहे थे। पहले भी एक दो बार उनकी तबीयत अचानक बिगड़ गई थी। जिसके बाद स्वजनों ने इलाज के लिए लखनऊ के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
अयोध्या बाबरी विवाद में मुस्लिम पक्ष के चर्चित वकील जफरयाब जिलानी का बुधवार को निधन हो गया। वह 73 साल के थे। लंबे समय से बीमार चल रहे थे। निशात अस्पताल में इलाज चल रहा था। वह मुस्लिम पर्सनल ला बोर्ड के सदस्य के अलावा बाबरी मस्जिद एक्शन कमेटी के अध्यक्ष और यूपी के अपर महाधिवक्ता रह चुके थे। सुन्नी वक्फ बोर्ड और आल इंडिया मुस्लिम पर्सनल ला बोर्ड की तरफ से सुप्रीम कोर्ट में बाबरी मस्जिद मामले में वकील थे।जफरयाब जिलानी बाबरी मस्जिद एक्शन कमेटी के संयोजक भी रहे हैं। यहां तक की अपने बयानों की वजह से भी वह अक्सर मीडिया और देश प्रदेश की राजनीति में चर्चा में रहते थे। लखनऊ के इसके अलावा वह कई शैक्षणिक संस्थानों से भी जुड़े है। इसमें मुमताज डिग्री कालेज के ट्रस्ट में भी इनका बड़ा योगदान बताया जाता है। यही वजह से है कि लखनऊ में सुन्नी पक्ष भी सभी बड़ी बैठक अक्सर मुमताज कालेज में होती थी।