उत्तर प्रदेशराज्य
यूपी में सावन के पहले सोमवार की धूम
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:शिव आराधना को समर्पित सावन के पहले सोमवार पर लखनऊ समेत प्रदेश के सभी मंदिरों में दर्शन, पूजन, जलाभिषेक और रुद्राभिषेक के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ी। हर-हर महादेव की गूंज के बीच दर्शन पूजन का क्रम शुरू हुआ। सावन के पहले सोमवार के लिए शिव मंदिरा में विशेष तैयारियां भी की गई थीं। शहर के शिव मंदिरों में महादेव का अलग-अलग श्रृंगार भोर से ही शुरू हो गया।
सावन के पहले सोमवार को देखते हुए शिव मंदिरों पर सुरक्षा के बंदोबस्त किए गए हैं। सीओ स्तर के अधिकारियों को पर्यवेक्षण की जिम्मेदारी दी गई है।