उत्तर प्रदेशराज्य

20 अफसरों के प्रमोशन को हरी झंडी

स्वतंत्रदेश,लखनऊ :उत्तर प्रदेश के वन विभाग में 20 अफसरों के प्रमोशन पर मुहर लग गई है। मुख्य सचिव राजेन्द्र कुमार तिवारी की अध्यक्षता में हुई विभागीय प्रोन्नति समिति (डीपीसी) की बैठक में 1988 व 89 बैच के 14 भारतीय वन सेवा (आइएफएस) के अफसरों के प्रदोन्नति पर सहमति बन गई है। साथ ही 1994 व 1995 बैच के छह अफसरों को भी पदोन्नति मिल गई है। मुख्यमंत्री की स्वीकृति के बाद जल्द ही इन अफसरों के प्रमोशन आदेश जारी हो जाएंगे।

उत्तर प्रदेश के वन विभाग में 20 अफसरों के प्रमोशन पर मुहर लग गई है।

1988 बैच के आइएफएस सुधीर कुमार शर्मा, कमलेश कुमार, अतुल जिंदल, आलोक कुमार श्रीवास्तव, अरविन्द गुप्ता, विष्णु सिंह, अंजनी कुमार आचार्य, ईवा शर्मा, अनुपम गुप्ता, संजय श्रीवास्तव व सुनील चौधरी को अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षक (एपीसीसीएफ) से प्रधान मुख्य वन संरक्षक (पीसीसीएफ) के पद पर प्रमोशन को स्वीकृति मिल गई है। इनके अलावा सत्य प्रकाश यादव, आर हेमंत कुमार व बिवाश रंजन केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर होने के कारण इन्हें प्रोफार्मा पदोन्नति दी जाएगी। 1988 बैच के ही अफसर के वेंकट सुब्बाराव वर्ष 2019 से लापता चल रहे हैं, ऐसे में उनके प्रमोशन पर विचार नहीं किया गया।

इसी प्रकार 1994 बैच के अफसर पंकज मिश्र व 1995 बैच के आशीष तिवारी, दीपक कुमार, एन रवीन्द्र व राम कुमार को मुख्य वन संरक्षक (सीसीएफ) से अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षक (एपीसीसीएफ) के पद पर प्रमोशन को स्वीकृति मिल गई है। 1995 बैच के सुशांत शर्मा केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर हैं, इसलिए उन्हें प्रोफार्मा पदोन्नति दी जाएगी। वहीं, 2007 बैच के डीएफओ मनोज खरे को वन संरक्षक पद पर प्रदोन्नति को हरी झंडी मिल गई है।

Related Articles

Back to top button